सागर - राजस्व विभाग ने सतनाई गांव में 7 एकड़ गौचर भूमि से हटाया अतिक्रमण
सागर जिले के खुरई के वीर सावरकर वार्ड पुराने सतनाई में चरनोई भूमि पर अतिक्रमण कर फसल बोई गई थी। जिसे राजस्व विभाग द्वारा चिन्हित किया गया था। एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाया। जानकारी के अनुसार खसरा नंबर 227 में 7 एकड़ भूमि पर पांच लोगों का अतिक्रमण था। यहां से गेहूं की फसल बोई गई थी।
इसमें तार फेंसिंग भी की गई थी। टीम ने तार फेंसिंग को हटाकर गेहूं की फसल को ट्रैक्टर से बखर दिया। जिससे भूमि अतिक्रमण मुक्त हो गईं। इस दौरान बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद ओर गौसेवा संगठन के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।