सागर-15 साल से रोड के लिए परेशान हैं रहवासी,कहीं सुनवाई ना होने पर खटखटाया सागर कलेक्टर का दरवाजा
160 परिवारों के लगभग 800 लोग लंबे समय से रोड के निर्माण का इंतजार कर रहे हैं. अब आलम यह है कि रोजाना इन लोगों को जिस सड़क से गुजरना पड़ता है वहां बड़े बड़े गढ्ढे तक हो गए हैं. सागर शहर के राजीव नगर वार्ड में मौजूद साईं वाटिका कॉलोनी के निवासी मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने कॉलोनी में एप्रोच रोड निर्माण के संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग को ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन के में कॉलोनी वासियों ने बताया कि साई वाटिका कॉलोनी पूरी तरह से वैध कॉलोनी है, जिसे 2009 में नगर निगम ने हैंडओवर लिया था. इस कॉलोनी में 160 परिवारों के लगभग 800 लोग रहते हैं, भोपाल मेंन रोड से कॉलोनी के अंदर आने-जाने के लिए नगर निगम के नक्शे में एप्रोच रोड दर्शाया गया है.
जिस पर 15 सालों से कॉलोनी वासियों का आना-जाना है. लेकिन इस मार्ग पर विनीत घोषी अपना स्वामित्व बता रहे हैं. और निर्माण कार्य नहीं होने दे रहे. इसके कारण यहां बड़े-बड़े गड्ढे बने गए हैं. जिससे कॉलोनी वासियों को आने जाने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है.
इस समस्या के समाधान और रोड निर्माण के लिए हम लोग 2016 से लगातार आवेदन दे रहे हैं लेकिन कार्यवाही नहीं हो रही. ज्ञापन के माध्यम से कॉलोनी वासियों ने एप्रोच रोड बनवाने की मांग की है और समस्या का समाधान न होने पर आगामी समय में भोपाल रोड पर चक्काजाम करने की चेतावनी भी दी है.