Sagar -जिला प्रशासन की अब तक की बड़ी कार्रवाई, मसाला फैक्ट्री को किया सील, होगी पुलिस कार्रवाई
Sagar -जिला प्रशासन की अब तक की बड़ी कार्रवाई, मसाला फैक्ट्री को किया सील, होगी पुलिस कार्रवाई
सागर जिले में मिलावट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। जिला प्रशासन ने रजाखेड़ी स्थित दुर्गानगर में स्थित महालक्ष्मी ट्रेडर्स की निर्माण पिसाई और गोदाम पर छापामार कार्रवाई की गई। महालक्ष्मी ट्रेडर्स मसाला फैक्ट्री को सील कर दिया है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत की गई है। सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग ने बताया कि कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशानुसार मिलावट करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।
रजाखेड़ी मकरोनिया की दुर्गा नगर में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी, राजस्व विभाग की तहसीलदार एवं पुलिस विभाग की टीम ने छापा मारा और महालक्ष्मी ट्रेडर्स मसाला फैक्ट्री को सील किया गया है। कार्रवाई के दौरान, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति राय, तहसीलदार ऋतु राय, मकरोनिया थाना प्रभारी रविंद्र सिंह चौहान मौजूद थे। परिसर में तीन कमरे, दो कोल्ड स्टोरेज यूनिट, और एक बड़ा खुला स्थान पाया गया, जहां तीन बड़ी मशीनें लगी हुई थीं।
एक कमरे में पिसे हुए अपद्रव्य से भरी लगभग 30 बोरियां पाई गईं, जबकि दूसरे कमरे में धनिया, भूसा, और अन्य प्रकार की सूखी चीजें अलग-अलग बोरियों में रखी हुई थीं। उपस्थित व्यक्ति आदर्श आहूजा ने बताया कि वह फैक्ट्री का प्रभारी है और मालिक प्रताप राय आहूजा हैं। कुछ समय बाद मालिक प्रताप राय आहूजा मौके पर पहुंचे और बताया कि उनका निवास 5 सिविल लाइन सागर में है। कार्रवाई के दौरान, अपद्रव्य खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए और जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे। मिलावट की शंका के आधार पर प्रशासन द्वारा फैक्ट्री को सील किया गया है।