सागर-भाजपा नेता की क्रेशर तीन जहरीले गुहेरे ने डाला डेरा,दह-शत में मजदूरों ने छोड़ दिया था काम
सागर के रतौना गांव में भाजपा नेता और पूर्व निगम अध्यक्ष विनोद तिवारी के पुत्र विवेक तिवारी की क्रेशर पर दो महीने से तीन जहरीले गुहेरे रह रहे थे। इन तीन गुहेरों के डर से क्रेशर पर काम करने वाले मजदूरों ने काम करना बंद कर दिया था। स्नेक कैचरों की एक टीम ने तीन से चार बार अलग-अलग दिनों में कोशिश करने के बाद आखिरकार इन तीनों गुहेरों को पकड़ने में सफलता हासिल की।
स्नेक कैचर बबलू पवार, नवीन पवार और सचिन पटेल ने अपनी जान जोखिम में डालकर इन गुहेरों को पकड़ा। इन स्नेक कैचरों ने बताया कि उन्हें विनोद तिवारी के क्रेशर से सूचना मिली थी कि वहां पर एक महीने से कई गुहेरे दिखाई दे रहे हैं। क्रेशर पर काम करने वाले सभी लोग डर के साये में काम करने को मजबूर थे, इसलिए उनकी मदद करने के लिए स्नेक कैचरों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए इन गुहेरों को पकड़ा।