Sagar-कलारी के पास युवक मारा,दो दिन घर में छिपा रहा आरोपी,पुलिस ने ऐसे पकड़ा | sagar tv news |
सागर की मोती नगर थाना क्षेत्र में चार दिन पहले हुए मर्डर के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है आरोपी को गालियां देने की वजह से उसने लोहे की रोड से हमला करके युवक को मार डाला था वहीं घटना के बाद आरोपी अपने घर में ही दो दिन तक छुपा रहा, पुलिस में सीसीटीवी फुटेज आसपास के लोगों से बातचीत के आधार पर संदेही के रूप में पकड़ा, पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है
पुलिस के अनुसार, 4 दिसंबर की रात 30 साल का मृतक रवि आदिवासी गल्ला मंडी के पास शराब दुकान के सामने की गली में पड़ा मिला था। परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां रवि ने दम तोड़ दिया था, घटना सामने आते ही पुलिस ने मर्डर का प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया।
घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। कुछ लोगों से पूछताछ की। इसी दौरान संदेही का नाम सामने आया। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी विकास सेन उम्र 30 साल निवासी संत रविदास वार्ड को हिरासत में लिया। थाने लाकर पूछताछ की गई। आरोपी ने बताया कि रवि गालीगलौज कर रहा था। इसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है