Sagar -पत्नी के साथ अग्नि मेले में पहुंचे सुनील जैन, दहकते अंगारों से निकले पूर्व विधायक क्या बोले...
Sagar -पत्नी के साथ अग्नि मेले में पहुंचे सुनील जैन, दहकते अंगारों से निकले पूर्व विधायक क्या बोले...
सागर जिले के देवरी के ऐतिहासिक खंडेराव मंदिर में सैकड़ों वर्षों से चली आ रही अग्नि परिक्रमा की परंपरा को इस वर्ष भी श्रद्धा और विधि विधान के साथ शुरू किया गया। पूर्व विधायक सुनील जैन उनकी पत्नी निधि जैन ने अपने परिवार सहित मंदिर में पूजा-अर्चना की और आग पर चलकर तीन परिक्रमा पूरी कीं, यह उनका लगातार 34वां वर्ष है, जब उन्होंने इस परंपरा का निर्वाह किया, पूजा-अर्चना और अग्नि परिक्रमा के पश्चात सुनील जैन ने देवरी के साथीजनों से मुलाकात की और प्रसाद का वितरण किया।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और परंपरा को सजीव रूप में देखा। खंडेराव मंदिर में हर वर्ष इस तरह के आयोजन से धार्मिक आस्था को बढ़ावा मिलता है और स्थानीय जन-जीवन में उत्साह का संचार होता है। मनोकामना पूर्ण होने पर जलते हुए अंगारो पर से निकले
श्रद्धालु जिले के देवरी में स्थित मंदिर को देव श्री खंडेराव मंदिर के नाम से जानते हैं। जहां अगहन मास में 9 दिनों का अग्निकुंड मेला भरता है। यह मंदिर करीब 4 सौ साल पुराना है। जहां मनोकामना पूर्ति के लिए भक्त दहकते अंगारों पर निकलकर भगवान का धन्यवाद करते हैं। अगहन मास की षष्ठी यानि चंपा छठ से भरने वाला मेला पूर्णिमा तक चलता है।
मंदिर के पुजारी परिवार की पांचवीं पीढ़ी के मोहित वैद्य और सदाशिव राव वैद्य ने 2 दिसंबर को गणपति पूजन, देव आवाहन और रुद्राभिषेक किया और उसके बाद अग्निकुंड खोदने की प्रक्रिया शुरू की थी। मेला 7 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा। इस बार मेला परिसर में 140 कुंड खोदे गये है। जिनमें एक साथ एक बार में 140 लोग निकल सकते हैं। शनिवार को मेला परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही देवरी व आसपास क्षेत्र से आये श्रद्धालु मनोकामना पूर्ति के लिए अग्निकुंडों में से निकले।