बेटे का काम ना करना पिता को गुजरा नागवार,सोते समय लगा दिया ठिकाने
बेटे का काम ना करना पिता को गुजरा नागवार,सोते समय लगा दिया ठिकाने
एक पिता को अपने बेटे का काम में हाथ ना बंटाने की आदत इतनी नागवार गुजरी, कि उसने अपने ही 20 साल के बेटे के साथ ऐसा गुनाह कर दिया की अब उसकी सारी जिंदगी सलाँखो के पीछे जेल में कटेगी, यह सनसनी खेज मामला खरगोन के ऊपडी गांव का हैं. जहां गुस्से में तमतमाए बाप ने अपने 20 साल के बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था जिसमे उसकी जान चली गई, पुलिस के मुताबिक मृतक हीरालाल काम नहीं करता था और इसी बात को लेकर उसके पिता और उसके बीच में आए दिन विवाद होता रहता था...
इसी के चलते शनिवार को रूम सिंह जब घर आया तो उसका बेटा हीरालाल खटिया पर सोया हुआ था.. गुस्से में आकर रूम सिंह ने अपने बेटे पर कुल्हाड़ी से गले पर वार कर दिया... जिससे मौके पर ही उसकी जान चली गई... घटना के बाद ऊन थाना प्रभारी गणेश सिंह कनेल मौके पर पहुंचे... पुलिस ने मार्ग कायम किया है... वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी के तीन बेटे है और वह उन तीनों के साथ खेती बाड़ी का काम करता है... हीरालाल अक्सर खेतों में काम करने के लिए नहीं जाता था... घटना के पहले बाप बेटे का हल जोतने को लेकर विवाद भी हुआ था...