प्रिंसिपल को उड़ाने वाले छात्र से पूरा स्कूल था परेशान,पकड़ में आते ही चौंकाने वाले खुलासे
छतरपुर जिले में प्रिसिपल सुरेंद्र सक्सेना को गोली मारने वाले स्टूडेंट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद डरे सहमे छात्र छात्राओं ने पुलिस को अपने बयानों में उसकी करतूतों पर चौकानें वाले खुलासे किये है, साथ ही आरोपी ने भी पुलिस को हैरान कर देने वाली बातें बताई है,
... महज १७ साल के आरोपी ने 1500 रुपए में कट्टा खरीदा था... इसी कट्टे से घटना को अंजाम दिया.. 12वीं का आरोपी छात्र छतरपुर से करीब 17 किमी दूर ढिलापुर गांव का रहने वाला है...
इसी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे बताते हैं कि नाबालिग आरोपी अक्सर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को डराया करता था.. आरोपी 12वीं आर्ट्स का छात्र है.. वह स्कूल में आने वाली छात्राओं पर कमेंट करके परेशान करता था.. इस पर प्रिंसिपल ने उसके परिजनों को स्कूल बुलाकर बेटे की शिकायत की थी... इसके बाद से छात्र प्रिसिंपल से नाराज चल रहा था..,.वह कहता था कि सर ने इज्जत बर्बाद कर दी... मैं उन्हें नहीं छाेडूंगा।
यह भी जानकारी मिली है कि वह घर से तो स्कूल जाने के लिए निकलता था, लेकिन स्कूल न जाकर गुंडागर्दी किया करता था... लड़कियों पर भी टिप्पणी किया करता था.. बच्चों ने आगे कहा कि एक हफ्ते पहले भी वह कट्टा लेकर स्कूल आया था.. तब उसने टीचर को कट्टा दिखाकर धमकाया था.. डर के कारण इस मामले में किसी ने पुलिस से कुछ नहीं कहा था।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने तकरीबन १ महीने पहले किसी परिचित की मदद से 1500 रुपए में अवैध कट्टा खरीदा था... इसके बाद से ही वह प्रिंसिपल को मारने के लिए स्कूल के बाहर घूमता रहता था... कई बार वह स्कूल के बाहर घंटों दुकान पर खड़ा रहता था...
आरोपी छात्र के पिता किसानी के साथ साथ नारायणपुरा रोड पर दूध डेयरी का काम करते हैं.. वे रोजाना अपडाउन किया करते हैं... बेटा गांव में रहकर ही पढ़ाई कर रहा था...
इस घटना के बाद स्कूलों मे सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं... वही पुलिस भी आरोपी से पुछताछ कर अवैध हथियार बेचने वालों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है..