सागर टूरिस्ट पर्यटकों के लिए बनेगी गाइड, जान सकेंगे टूरिस्ट प्लेस
सागर टूरिस्ट पर्यटकों के लिए बनेगी गाइड, जान सकेंगे टूरिस्ट प्लेस
ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील के किनारे स्थित सागर शहर जितना खूबसूरत है, उतने खूबसूरत यहां के पहाड़, जंगल, नदियां झरने, किले, तालाब और मंदिर भी हैं. लेकिन जानकारी के अभाव में बाहर से आने वाले पर्यटक इन स्थानों तक नहीं पहुंच पाते हैं. इसी आवश्यकता को महसूस करते हुए जिला पुरातत्व एवं पर्यटन समिति के द्वारा सागर टूरिस्ट गाइड के नाम से एक किताब तैयार कराई गई है, जिसमें सभी जगह की सांस्कृतिक ऐतिहासिक और पर्यटन से संबंधित जानकारी को संजोया गया है, इनको शहर की सभी होटलो में, लाइब्रेरि में, सरकारी प्राइवेट ऑफिसों में रखने की योजना है, ताकि लोग सागर के समृद्धसाली इतिहास के वैभव के साथ धर्म संस्कृति को जान सके.
अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय बताते हैं कि जब कोई व्यक्ति सागर आता है और वह पूछता है कि घूमने के लिए यहां क्या है तो लोग गिनी चुनी एक दो चीज ही बता पाते हैं. जबकि पर्यटन के लिहाज से पूरा सागर भरा पड़ा है. चारों दिशाओं में किसी भी तरफ निकल जाए हर तरफ आपको कुछ ना कुछ जरूर मिलेगा जिसे देखकर आप आनंद से भर जाएंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए सभी चीजों को इस सागर टूरिस्ट गाइड किताब में समाहित करने का प्रयास किया गया है. किताब तैयार हो गई है जैसे ही मुख्यमंत्री सागर आएंगे तो उनके हाथों से इसका विमोचन किया जाएगा.