सागर कृषि मंडी में अनाज की आवाक जारी जानिए क्या रहे आज के भाव
सागर कृषि मंडी में अनाज की आवाक जारी जानिए क्या रहे आज के भाव
सागर कृषि उपज मंडी में अब अनाज की आवक को लेकर उतार-चढ़ाव जारी है मंगलवार को 18000 क्विंटल अनाज की खरीदी की गई है इसमें मक्का 10755 क्विंटल किसानों के द्वारा बेची गई जिसमें मक्का की न्यूनतम भाव 2065 अधिकतम भाव 2350 रुपए प्रति क्विंटल रहे हैं सोयाबीन की पिछले कुछ दिनों से आधी हो गई है अब महज 4 से 5000 क्विंटल सोयाबीन मंडी तक पहुंच रहा है मंगलवार को भी 4498 क्विंटल सोयाबीन किसानों के द्वारा भेजा गया है,
जिसमें सोयाबीन का न्यूनतम भाव 3000 से लेकर 4250 रुपए प्रति क्विंटल रहे, गेहूं की भी रोजाना 1000 से अधिक क्विंटल की उपज मंडी पहुंच रही है मंगलवार को 2675 रुपए प्रति क्विंटल न्यूनतम भाव और 3190 अधिकतम भाव रहे , इसी तरह चना के न्यूनतम भाव 5005 रुपए और अधिकतम भाव 6500 रुपए रहे, चना की खरीदी 619 क्विंटल हुई , मसूर का अधिकतम भाव 6285 रुपए रहा, सरसों का अधिकतम भाव 5190 रुपए रहा बुधवार को मंडी का साप्ताहिक अवकाश रहेगा अब गुरुवार को अनाज खरीदी की जाएगी