सागर-कोबरा समझकर किया रेस्क्यू,निकला वॉटर स्नेक | sagar tv news |
सागर के भोपाल रोड स्थित लेधरा नाका क्षेत्र में पीतल फैक्ट्री के पीछे गली में सांप आ गया। सांप ओंकार ठाकुर के घर के दरवाजे पर बनी नाली में घुस गया है। सांप देख घर और आसपास के लोग घबरा गए। उन्होंने स्नेक कैचर बबलू पवार को सूचना दी। कुछ लोग सांप की निगरानी करने के लिए बैठ गए। सूचना मिलते ही स्नेक कैचर मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू शुरू किया। सांप नाली के छिपा बैठा था।
जिसे नाली में फिनाइल डालकर करीब आधे घंटे की मशक्कत कर पकड़ा गया। पकड़ने के बाद सांप को नहलाया गया। तब जाकर सांप की पहचान हो सकी। रेस्क्यू में पकड़ाया सांप वॉटर स्नेक प्रजाति का है जो करीब 4 फीट लंबा है।
स्नेक कैचर बबलू पवार ने बताया कि सांप होने की सूचना पर पीतल फैक्ट्री की पीछे गली में पहुंचा। सांप घर के दरवाजे पर बनी नाली में छिपा था। रेस्क्यू शुरू किया। लेकिन रेस्क्यू के दौरान यह पता नहीं था कि सांप कौन सी प्रजाति का है। अंधेरे होने से वह नजर भी नहीं आ रहा था। आसपास के लोग कोबरा होने की बात कह रहे थे। लेकिन रेस्क्यू कर सांप को पकड़ा तो वह वॉटर स्नेक निकला। सांप को सुरक्षित जंगल के तालाब में छोड़ा जाएगा