बाजार से कबर बिज्जू का रेस्क्यू,वन विभाग ने पकड़कर मोहद के जंगलो में छोड़ा | sagar tv news |
एमपी के बुरहानपुर के जिले के वन परिक्षेत्र शाहपुर में वन विभाग को आदमखोर जानवर कबर बिज्जू को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी हैं, दरअसल रविवार को सुबह वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कबर बिज्जू का रेस्क्यू किया है, इस रेस्क्यू में रेंजर संजय मालवीय, वन रक्षक अभिषेक शर्मा सहित स्थानीय लोग शामिल थे,
बता दें कि विगत दो माह से शाहपुर क्षेत्र में कबर बिज्जू के निकलने की खबर सामने आ रही थी, कई बार कबर बिज्जू की मूवमेंट ट्रेस की गई, लेकिन वह हाथ नही लग पा रहा था, रविवार को पिंजरा रखकर कबर बिज्जू को पकड़ लिया। बता दें कि बीते दो महीने से शाहपुर क्षेत्र के छोटा बाजार क्षेत्र में कबर बिज्जू की दहशत से लोग खासे परेशान थे, लोगों ने कई बार कबर बिज्जु की मुवमेंट देखी,
इसके बाद वन विभाग से शिकायत की गई, लेकिन कबर बिज्जू वन विभाग के हाथ नहीं लग पाया, आज वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कबर बिज्जू को पिंजरे में कैद कर लिया, कबर बिज्जू के पिंजरे में कैद होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है, वन विभाग ने कबर बिज्जू को मोहद के जंगलो में सुरक्षित छोड़ दिया है।