मध्य प्रदेश: खंडवा में अवैध स्लाटर हाउस और अतिक्रमण पर प्रशासन का बड़ा एक्शन | sagar tv news |
एमपी के खंडवा शहर में अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई हुई है। शहर के इमलीपुरा स्थित स्लाटर हाउस के पास अवैध रूप से बनाए गए 10 मकानों को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया गया है। यह कार्रवाई एसडीएम बजरंग बहादुर, तहसीलदार और निगम अफसरों की मौजूदगी में की गई है।
एसडीएम बजरंग बहादुर ने बताया कि निगम की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा पक्का अतिक्रमण कर अवैध स्लाटर हाउस चलाया जा रहा था। उन्हें स्वयं अतिक्रमण तोड़ने के लिए रात तक का समय दिया गया था, लेकिन जब उन्होंने अतिक्रमण नहीं तोड़ा, तो प्रशासन को यह कार्रवाई करनी पड़ी।
इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। एसडीएम ने बताया कि आगे भी ऐसी कार्रवाई की जाएगी, ताकि शहर में अवैध अतिक्रमण पर रोक लगाई जा सके।