सागर-नरयावली में एसिड टैंकर और फिर रस्ते में पुलिस और दमकल ने संभाला मोर्चा | sagar tv news |
सागर जिले के नरयावली थाना क्षेत्र में सागर-बीना रोड पर ग्राम जेरई के पास एक एसिड से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि यह टैंकर खुरई से सागर की ओर जा रहा था और ओवरब्रिज के पास अनियंत्रित होकर पलट गया।
इस दौरान हल्का-हल्का एसिड टैंकर से लीक होने लगा, जिसकी जानकारी मिलते ही नरयावली पुलिस मौके पर पहुंची और सुरक्षा के ऐतिहात से दमकल गाड़ी को भी सूचना दी गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को भी बड़ी चोट नहीं आई।