Sagar-गौचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त बनाने सड़क उतरे गौसेवक पुलिस मौके पर
Sagar-गौचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त बनाने सड़क उतरे गौसेवक पुलिस मौके पर
सागर जिले के खुरई में गौचर भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और गौ सेवकों ने शहर के प्रमुख मार्गो से जुलूस निकाला। जब बड़ी संख्या में गौ सेवक ज्ञापन देने के लिए एसडीएम कार्यालय पहुंचे तो एसडीएम के ज्ञापन लेने नहीं आने पर गुस्साए लोगों ने कचहरी के पास मुख्य सड़क पर चक्काजाम कर दिया। एसडीएम के आने के बाद करीब दो घंटे बाद चक्काजाम समाप्त किया गया। शासकीय गौचर भूमि से अतिक्रमण हटवाने को लेकर जिले भर में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल सहित गौ सेवकों के संगठन के लोगों द्वारा मुहिम चलाई जा रही है। जिसको लेकर लगातार गौसेवक आवाज बुंलद कर रहे हैं।
शासन प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं। आज शुक्रवार को गौसेवक बड़ी संख्या में किला परिसर में एकत्रित हुए जहां से जुलूस के रूप में निकले। जुलूस नगर के झंडा चौक, परसा चौराहा से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचा। जहां ज्ञापन सौंपने के लिए कार्यकर्ता एसडीएम का काफी देर तक इंतजार करते रहे। जब काफी देर तक एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव नहीं आए तो कार्यकर्ताओं ने कचहरी के पास बीना-सागर नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम के बाद एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। जहां गौसेवकों ने ज्ञापन सौंपकर मांग कि है की क्षेत्र में शासकीय गौचर भूमि पर अतिक्रमण है। अतिक्रमण हटाकर मुक्त कराया जाए। गायों की हालत दयनीय है और सड़को पर विचरण कर रही है जिससे हादसों की शिकार हो रही है।
ग्रामो में चरनोई भूमि पर लोग कब्जा किए हुए ,गांवों में खाली जगह न होने से गाय रोड पर आ गई हैं। गायों के संरक्षण के लिए गौशालाओं का निर्माण कराया जाए, जो गौशाला है उनका समय-समय पर निरीक्षण कराया जाए। बंजरग दल प्रखंड अध्यक्ष शुभम तिवारी ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का आदेश है गौचर भूमि से अतिक्रमण हटाकर मुक्त कराया जाए। गांव-गांव में जो गौचर भूमि है उससे अतिक्रमण हटाया जाए। गाय माता को उनका स्थान मिल सकें और गौशालाएं ,गौअभ्यण बनाया जाए। साथ ही हनौता गांव में बनी गौशाला की नई से समिति बनाई जाए।