Sagar- भाजपा विधायक की बेटी को घर में घुसकर मा-रा, बृज बिहारी पटेरिया ने भतीजे पर मामला दर्ज कराया
भाजपा विधायक ब्रजबिहारी पटैरिया के परिवार में कलह सतह पर आ गई है। नौबत परिवारजन में मारपीट और थाने में केस दर्ज कराने तक जा पहुंची। देवरी से भाजपा विधायक ब्रजबिहारी पटैरिया गुरुवार को अपने भतीजे और पौत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने अपनी बेटी के साथ स्वयं एसडीओपी कार्यालय पहुंचे।
पुलिस के अनुसार विधायक पटैरिया की बेटी प्रियंका पटैरिया के साथ प्रियंका के चचेरे भाई और पूर्व जनपद अध्यक्ष देवरी व वर्तमान जनपद प्रतिनिधि विनीत पटैरिया और विनीत के बेटे कुशाल पटैरिया ने विधायक के पैतृक निवास ग्राम बिजोरा पहुंचकर घर में घुसकर जान से मारने की नीयत से मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद प्रियंका अपने पिता विधायक ब्रजबिहारी के साथ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के देवरी कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने अपने चचेरे भाई और उनके बेटे कुशाल पटैरिया पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने प्रियंका का मेडिकल परीक्षण कराया और बीएनएस की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है
प्रियंका पटैरिया ने बताया कि गुरुवार सुबह 9 बजे के आसपास विनीत पटैरिया और उनका बेटा कुशाल मेरे घर आया और घर में घुसकर अपशब्दों का उपयोग कर मेरे साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद उन दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। वहीं इस मामले को लेकर विधायक ब्रजबिहारी पटैरिया का कहना है कि जो घटना बताई गई है वह हुई है, मेरी बेटी के साथ कुछ लोगों ने दुव्र्व्यवहार किया है, जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने पुलिस के पास आए हैं।