सागर-बंडा वन परिक्षेत्र में वन विभाग की टीम ने 28 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया
सागर जिले के बंडा में उत्तर वन मंडल के वन परिक्षेत्र में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 75 एकड़ से अधिक वन भूमि को अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त कराया है। इस कार्रवाई से वन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। वन परिक्षेत्र अधिकारी विकास सेठ ने बताया कि वन विभाग की टीम ने अलग-अलग बीट से करीब 28 हेक्टेयर वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है।
इसके पहले अतिक्रमणकारियों को बेदखली आदेश जारी किए गए थे। इस कार्रवाई में दलपतपुर वन बीट के अंतर्गत 8 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। इसके अलावा बमाना की भेड़ा बीट में 20 हेक्टेयर भूमि और क्वायला बीट के ग्राम सांदागिर में 8 हेक्टेयर वन भूमि से अतिक्रमण हटाया गया।
वन परिक्षेत्र अधिकारी विकास सेठ ने बताया कि वन विभाग की अलग अलग बीट से करीब 28 हेक्टेयर वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है। इसके पहले अतिक्रणकारियों से बेदखली आदेश जारी किए गए। उसके बाद फिर अतिक्रमण हटाया गया।