MP में पंचायत भवन में महिला डांसरों का डांस,सरपंच की मौजूदगी में हुआ आयोजन | sagar tv news |
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक पंचायत भवन में सरपंच की मौजूदगी में महिला डांसरों का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बाहर से आई महिला डांसरों को बुलाया गया था, जो डांस करते हुए नजर आ रही थीं। इस आयोजन में शराब का सेवन भी किया गया और डांसरों पर नोटों की बरसात भी की गई। गांव के लोगों का कहना है कि पंचायत भवन में ऐसे आयोजन आम बात हो गई है, लेकिन समस्याओं का समाधान करने के लिए यहां कभी भी कोई आयोजन नहीं किया जाता है।
यह आयोजन 25 नवंबर को एक व्यक्ति के जन्मदिन के अवसर पर किया गया था।दरअसल इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पंचायत का वीडियो सामने आया है। जिसमें गांव के सरपंच, सरपंच का बेटा और गांव के लोग है। जो पंचायत भवन में पार्टी कर रहे है। पार्टी में बाहर से आई महिला डांसरों को भी बुलाया गया है। जो डांस करते हुए नजर आ रही हैं।
जिन पर सरपंच और बेटा नोटों की बरसात कर रहा है। वैसे तो पंचायत भवन गग्रामवासियों की समस्याएं सुनने के लिए होता है। लेकिन इस पंचायत भवन को तो शराबियों का अड्डा बनाकर रखा गया है। गांव के लोगों का कहना है इसमें समस्याएं तो आज तक सुनी नहीं गई। लेकिन आए दिन ऐसे कार्यक्रम का आयोजन जरूर होता रहता है।
लोगों ने बताया कि कभी भी पंचायत के सरपंच द्वारा ताला खोल के साफ सफाई एवं जनता की समस्याएं नहीं सुनी गई। लेकिन सरपंच के बेटे द्वारा आए दिन ऐसी रंगबाजी यहां की जाती है। जिस पर रोक लगना हर किसी के लिए मुश्किल है। यह वायरल वीडियो 25 नवंबर का गांव के एक व्यक्ति के जन्मदिन के कार्यक्रम मे आयोजन का बताया जा रहा है।