Sagar -देवी-देवताओं की सुरक्षा भी अब दांव पर, ताला तोड़कर मंदिर में चोरों ने की चोरी
Sagar -देवी-देवताओं की सुरक्षा भी अब दांव पर, ताला तोड़कर मंदिर में चोरों ने की चोरी
सागर जिले के खुरई क्षेत्र में चोर अब भगवान के मंदिरों को निशाना बना रहे हैं। ऐसे ही देहात थाना क्षेत्र के सिलगांव में स्थित हनुमान जी के मंदिर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जहां मंदिर से चोरों ने छत्र, मुकुट सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया है। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला सिलगांव से सामने आया है। जहां चोरों ने मंदिर को भी नहीं छोड़ा है।
हनुमान मंदिर के पुजारी बलराम पिता राधारमन तिवारी(40) ने बताया कि वह रोजाना ही तरह जब मंदिर का गेट खुलने के लिए आए तो गेट पर लगा तला टूटा हुआ मिला। इसके बाद जब मंदिर के अंदर पहुंचे तो पूरा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। हनुमान जी की प्रतिमा पर लटका छत्र, चांदी का मुकुट, चांदी के दो कुंडल सहित कुल वजन करीब 700 ग्राम कीमत 30 हजार रुपए के चोरी चले गए।
मंदिर में हुई चोरी की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में गांव के लोग पहुंचे। ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। ग्रामीण कृष्णकांत तिवारी का कहना है कि अभी तक क्षेत्र में केवल घरों को ही चोर निशाना बनाते थे लेकिन चोरों की बढ़ती सक्रियता से देवी-देवताओं की सुरक्षा भी अब दांव पर है। मंदिर में हुई चोरी की घटना के बाद अब ग्रामीण भी दहशत में हैं।