बाइक सवार बद-माशों ने दिन दहाड़े लड़की से छीना मोबाइल, CCTV में रिकॉर्ड हुई घटना
बाइक सवार बद-माशों ने दिन दहाड़े लड़की से छीना मोबाइल, CCTV में रिकॉर्ड हुई घटना
दो बाइक सवार बदमाश दिनदहाड़े बस स्टैंड इलाके से सड़क पर पैदल जा रही एक युवती का मोबाइल छीनकर भाग गए। इस घटना का सीसीटीवी सामने आया है। मामला धार जिले के धामनोद का है। 22 साल की सुनीता मंडलोई सहेली के साथ शादी समारोह से लौटकर दोपहर करीब 3:45 बस स्टैंड से पैदल जा रही थी।
किसी का कॉल आने पर उसने मोबाइल निकाला ही था कि बाइक सवार दो लोग आए और मोबाइल छीन कर भाग गए। सुनीता चिल्लाई ज्यादा कुछ समझ पाती उससे पहले बाइक सवार भाग चुके थे। सुनीता ने पूरी घटना परिजन को बताई। शाम को वापस आकर घटना वाली जगह के आसपास की दुकानों से सीसीटीवी फुटेज निकाले। इसमें दो बाइक सवार मोबाइल छीनकर भागते हुए कैद हुए हैं।