Sagar- रात भर किए भजन, सुबह दहलान में लथपथ मिला पत्नी का धड़, पति की सर्चिंग में जुटी पुलिस
Sagar- रात भर किए भजन, सुबह दहलान में लथपथ मिला पत्नी का धड़, पति की सर्चिंग में जुटी पुलिस
सागर जिले के राहतगढ़ से एक मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 75 साल के व्यक्ति ने अपनी 70 साल की पत्नी का हसिया मारकर मर्डर कर दिया और फिर उसके सर को अपने साथ ले गया, पुलिस को सर्चिंग करने पर महिला का हेड पहाड़ी पर स्थित एक पेड़ पर छुपा मिला है, मामला थाना क्षेत्र के टेहरा टेहरी गांव का है
दरअसल टेहरा टिहरी गांव में 75 साल की खूबचंद साहू अपनी पत्नी सदा रानी के साथ रहते थे लेकिन दोनों के बीच में हमेशा ही अनबन बनी रहती थीं जानकारी के अनुसार बीती रात मंगलवार को उनके घर में करीब 1 बजे भजन चल रहे थे तब तक दोनों साथ में थे, लेकिन सुबह गांव वालों ने देखा कि खूबचंद के घर की दहलान में उसकी पत्नी की डेड बॉडी लथपथ हालत में पड़ी है जिसमें केवल धड़ है इसके बाद गांव वालों ने उसके बेटे को जानकारी दी बेटा मौके पर पहुंचा उसने पुलिस को सूचना दी राहतगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची,
इसके बाद 75 वर्षीय खूबचंद की तलाश शुरू की गई जंगलों में पहाड़ी पर आसपास तलास वही तो कहीं नहीं मिला लेकिन महिला का सर जरूर एक पेड़ के पास मिल गया पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कराया, एफएसएल की टीम भी सागर से पहुंची थी जहां मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं पुलिस इस मामले के संदिग्ध आरोपी खूबचंद की तलाश में जुटी हुई है