सागर में अनोखी पहल,पीछे सफाई मित्रों ने सड़कों को साफ किया | sagar tv news |
गौर जयंती के अवसर पर सागर में एक अनोखी पहल की गई। नगर निगम के 100 सफाई मित्रों ने स्वच्छता की गागर हमाओ सागर थीम के साथ डॉ. हरि सिंह गौर जी की शोभायात्रा के पीछे-पीछे चलकर सड़कों को तुरंत साफ किया। नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देश अनुसार सफाई मित्रों के दल गठित किए गए, जो पूरे ड्रेस कोड में सुसज्जित होकर रैली के साथ-साथ चलते रहे।
सफाई मित्रों ने रैली के दौरान सड़कों पर पड़े फूल, डिस्पोजल और अन्य कचरे को तुरंत साफ किया और शोभायात्रा के पीछे चल रही कचरा गाड़ी में डालकर निर्धारित स्थल पर पहुंचाने का कार्य किया। इस पहल का नागरिकों ने स्वागत किया क्योंकि आमतौर पर ऐसे आयोजनों के बाद सड़कों पर फैलने वाला कचरा अगले दिन तक सफाई का इंतजार करता था।
लेकिन इस नवाचार ने रैली के दौरान ही सफाई सुनिश्चित कर दी। यह कदम स्वच्छता को प्राथमिकता देने और नागरिकों के बीच अनुकरणीय जागरूकता फैलाने का माध्यम बना तथा निगमायुक्त के इस कार्य की नागरिकों ने प्रशंसा की।