सागर कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश, खाद की कालाबाजारी और मिलावट पर कठोर कार्रवाई
सागर कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश, खाद की कालाबाजारी और मिलावट पर कठोर कार्रवाई
सागर जिले में खाद, उर्वरक की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कलेक्टर संदीप जी आर ने कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एसडीएम को लगातार खाद वितरण केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए कहा है। इसके अलावा, कलेक्टर ने सभी सरकारी कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले के सभी छोटे-बड़े तालाबों का सीमांकन करने और खसरा अपडेट करने के लिए भी कहा है।
राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत, कलेक्टर ने राजस्व के समस्त प्रकरणों का निराकरण शत प्रतिशत करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर संदीप जी आर ने मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत मिलावटखोरों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने झोला छाप डाक्टरों पर भी निगरानी रखने और सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है।