एडिशनल SP को फर्जी पुलिस अधिकारी ने किया डिजिटल अरेस्ट का प्रयास
एडिशनल SP को फर्जी पुलिस अधिकारी ने किया डिजिटल अरेस्ट का प्रयास
एमपी की इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया को एक फर्जी पुलिस अधिकारी ने हाउस अरेस्ट करने का प्रयास किया। फर्जी अधिकारी ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर दंडोतिया को फोन किया और क्रेडिट कार्ड फर्जीवाड़े के नाम पर उन्हें धमकाने लगा। जब दंडोतिया ने वीडियो कॉल पर फर्जी अधिकारी को अपनी वर्दी में देखा, तो वह हैरान रह गया और जल्दी से कॉल काट दी।
इसके बाद, दंडोतिया ने इस मामले में फोन नंबर के आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दंडोतिया ने लोगों को जागरूक रहने और ऐसी कॉल आने पर तुरंत पुलिस को शिकायत करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस किसी को भी डिजिटल अरेस्ट नहीं करती है, इसलिए लोगों को ऐसे फ्रॉड से सावधान रहना चाहिए।