सड़क किनारे तेंदुआ दिखा, राहगीरों ने तेंदुए की तस्वीरें मोबाइल कैमरे में की कैद
सड़क किनारे तेंदुआ दिखा, राहगीरों ने तेंदुए की तस्वीरें मोबाइल कैमरे में की कैद
बुरहानपुर जिले के धुलकोट क्षेत्र में एक तेंदुआ दिखाई देने से इलाके में दहशत फैल गई। यह घटना वन परिक्षेत्र असीर के खातला फाटे पर हुई, जहां तेंदुआ सड़क किनारे आराम फरमाते बैठा था। राहगीरों ने तेंदुए की तस्वीरें मोबाइल कैमरे में कैद की, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जंगली जानवर रात के समय भोजन और पानी की तलाश में निकलते हैं
और कई बार मुख्य सड़क मार्गों और रहवासी क्षेत्रों में भी दस्तक देते हैं। वन विभाग ने रात्रि गश्त बढ़ा दी है ताकि क्षेत्र में जान माल की हानि न हो। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आसपास घना जंगल होने के कारण यहां पर जंगली जानवरों को मूवमेंट बना रहता है और अक्सर रात के समय ही यह जंगली जानवर शिकार की तलाश में जंगली से सटे सड़क मार्ग पर आ जाते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि रात के समय जंगल रास्ते पर हमेशा सावधानी बरतें और किसी भी प्रकार की जोखिम न उठाएं।