रिश्वत के कड़क नोट गिन रहे थे मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष तभी पहुँच गई लोकायुक्त | sagar tv news |
उज्जैन लोकायुक्त टीम ने मंदसोर में एक बड़ी कार्यवाही की है, जिसमें मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष चौधरी को 26 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। यह मामला नवीन मेडिकल लायसेंस बनवाने के सिलसिले में जिले नारायणगढ़ मेडीकल संचालक से ड्रग्स इंस्पेक्टर जयप्रकाश कुम्हार के नाम पर एसोशिएशन अध्यक्ष द्वारा 26 हजार रुपये की मांग से जुड़ा हुआ है।
टीम ने ड्रग्स इंस्पेक्टर को भी मामले में आरोपी माना है और शहर के यशोधर्मन नगर थाने में आगे की कार्यवाही जारी है। इस मामले मे ड्रग इंस्पेक्टर जय प्रकाश कुम्हारे की गिरफ्तारी फिलहाल बाकी है।लखन पाटीदार का कहना है कि ड्रग इंस्पेक्टर ने रिश्वत की मांग की थी और इसका पूरा मैनेजमेंट मेडिकल असोसिशन अध्यक्ष मनीष चौधरी को सौपा गया था।
मैंने इस मामले मे कई बार साहब को कहाँ तो एक ना सुनी, मजबूरन मुझे लोकायुक्त को शिकायत करना पड़ी। लोकायुक्त DSP राजेश पाठक बताया की आज हमने मनीष चौधरी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा रूपये का लेनदेन मनीष चौधरी कर रहा था। इस मामले मे हमने ड्रग इंस्पेक्टर जय प्रकाश कुम्हारे को भी आरोपी बनाया है। उन्हें भी आना ही होगा।