सागर-बीना-खुरई-मालथौन में गौचर भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर लोग आये सामने | sagar tv news |
सागर जिले के बीना, खुरई और मालथौन तहसील की गौचर भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर गौसेवकों ने तीनों जगहों पर अलग-अलग ज्ञापन सौंपा है। शासकीय गौचर भूमि से अतिक्रमण हटवाने को लेकर जिले भर में गौरक्षा संगठन के लोगों द्वारा मुहिम चलाई जा रही है। जिसको लेकर लगातार गौसेवक आवाज बुंलद कर रहे हैं। शासन प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं।
बीना में एसडीएम के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार हेमराज मेहर, खुरई एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव और मालथौन में तहसीलदार को एसडीएम के नाम गौसेवकों ने ज्ञापन सौंपकर मांग की है की क्षेत्र में शासकीय गौचर भूमि पर अतिक्रमण है। अतिक्रमण हटाकर मुक्त कराया जाए। गायों की हालत दयनीय है सड़को पर विचरण कर रही है हादसों की शिकार हो रही है।
ग्रामो में चरनोई भूमि पर लोग कब्जा किए हुए ,गांवों में खाली जगह न होने से गाये रोड पर आ गई हैं। गायों के संरक्षण के लिए गौशालाओं का निर्माण कराया जाए, जो गौशाला है उनका समय समय निरीक्षण कराया जाए। गौसेवक हरिकिशन सेन ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का आदेश है गौचर भूमि से अतिक्रमण हटाकर मुक्त कराया जाए।
गांव गांव में जो गौचर भूमि है उससे अतिक्रमण हटाया जाए। गाय माता को उनका स्थान मिल सकें और गौशालाएं ,गौअभ्यण बनाया जाए। हिंदू भाइयों से अपील करते हुए कहा कि गौ माता को रोडो पर ऐसे न छोड़ो। अब तक 53 वां ज्ञापन सौंपा है।