सागर-बीना में जीएसटी विभाग ने की कार्रवाई:ई-वे बिल एक्सपायरी होने पर जीएसटी विभाग ने शक्कर, घड़ी साबुन से भरे दो ट्रक पकड़े
सागर जिले के बीना में जीएसटी कमिश्नर के आदेश पर जीएसटी विभाग ने विशेष चैकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान शक्कर और घड़ी साबुन से भरे दो ट्रक जब्त किए हैं। दोनों ट्रकों में भरे माल के ई-वे बिल एक्सपायरी होने पर ट्रक पकड़कर थाने में रखे गए हैं। असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी लालमन धुर्वे ने बताया कि बीना शहर में विशेष चैकिंग अभियान शुरू किया गया। जिसमें सर्वोदय चौराहे के पास एक शक्कर से भरा एक ट्रक मिला। टीम ने ट्रक के दस्तावेजों की जांच की तो पता चला कि उसका
ई-वे बिल एक्सपायरी हो चुका है। इसके चलते यह ट्रैक जब्त कर पुलिस के सुपुर्द कर थाने में रखा गया है। इसी तरह नईबस्ती में घड़ी साबुन से भरे एक ट्रक को रोककर उसके दस्तावेज चैक किए गए। इसका भी ई-वे बिल एक्सपायरी हो चुका था। घड़ी साबुन से भरा यह ट्रक जब्त कर थाने में रखा गया है। अधिकारियों का कहना है कि बिना जांच किए जीएसटी चोरी के बारे में कुछ नहीं कह सकते। पूरे माल की जांच कर दस्तावेज देखे जाएंगे, यदि टैक्स चोरी का मामला सामने आएगा तो उनसे जुर्माना सहित जीएसटी की भी वसूली होगी।