सागर कलेक्टर ने किया लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मेकेनिकल खंड का निरीक्षण
सागर कलेक्टर ने किया लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मेकेनिकल खंड का निरीक्षण
सागर कलेक्टर संदीप जी.आर. ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मेकेनिकल खंड तिली चौराहा का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मेकेनिकल खंड में पड़ी कबाड़ सामग्री जिसमें कबाड हो चुके ट्रक सहित अन्य वाहन, पाईप लाईन और अन्य सामग्री को तत्काल डिस्ट्रॉय करें एवं परिसर को साफ-स्वच्छ बनाये। संपूर्ण परिसर का सीमांकन किया जाए। जिससे वास्तविक जमीन का आंकलन हो सकेगा और अतिक्रमण को हटाया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि परिसर के मुख्य गेट पर कार्यालय बोर्ड लगाएं। उन्होंने कहा कि राजघाट में उपयोग होने वाली सामग्री को नगर निगम के सुपुर्द करें एवं शेष अनुपयोगी सामग्री को तत्काल हटायें। उन्होंने कहा कि संपूर्ण परिसर की रंगाई पुताई भी कराएं। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार प्रवीण पाटीदार, हेमंत कश्यप,गौरव सिंघई, कुलवंत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।