नशा शराब में होता तो नाचती बोतल लेकिन जब पुलिसकर्मी के ऊपर चढ़ा तो नाचने लगी मोटर साईकिल
नशा शराब में होता तो नाचती बोतल बच्चन साहब ने कहा था,लेकिन इस बेचारे पुलिसवाले को लोग क्या-क्या नहीं कह रहे. शराब पी है ! नशे में धुत्त है ! ऐसा ही मामला एमपी के धार जिले के गंधवानी थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी राजेंद्र बडोले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह नशे में टुन होकर बाइक पर चलते-फिरते और गिरते दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक राजेंद्र बडोले को तुरंत सस्पेंड कर दिया है और आगे की विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरक्षक को निलंबित कर दिया है, जो पुलिस की नैतिकता और अनुशासन के मामले में गंभीरता को दर्शाता है।दरअसल यह वीडियो धार जिले के गंधवानी थाने में पदस्त एक पुलिसकर्मी राजेंद्र बडोले का है।
जो नशे में टुन होकर बाइक पर चलते-फिरते और गिरते दिखाई दे रहे है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि यह आरक्षक किस प्रकार से नशे में चूर है। कि वह अपनी बाइक तक नहीं संभाल पा रहा है। और बाइक सहित सड़क पर गिर जाता है तभी कुछ लोग आरक्षक राजेंद्र बडोले को उठाते हुए भी नजर आ रहे हैं।