Sagar -कांबिंग गश्त में खुरई शहरी, बीना थाना और देहात थाना पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
Sagar -कांबिंग गश्त में खुरई शहरी, बीना थाना और देहात थाना पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
सागर जिले के बीना में कांबिंग गश्त कर स्थाई वारंट, गिरफ्तार वारंट, जमानती वारंट एवं समंस तामील कराए गए और अन्य प्रभावी कार्यवाहियां भी की गई। शहरों में अपराध कम करने के लिए पुलिस की लगातार कार्रवाई चल रही है। इसी के चलते बीना और खुरई में बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस बल के साथ कांबिंग गश्त कराई गई। इस अभियान के दौरान इनामी एवं फरारी अपराधियों की भी धरपकड़ की गई एवं हिस्ट्रीशीटर बदमाश, सूचीबद्ध गुंडे, जिला बदर हुए बदमाश, पूर्व सजायाब लोगों को चेक किया गया।
एसपी विकाश सहवाल के निर्देशन में बीना एसडीओपी नितेश पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी अनूप यादव द्वारा रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक थाना क्षेत्र में कांबिंग गश्त की गई। जिसमें 18 स्थाई वारंटी और 5 गिरफ्तारी वारंटी गिरफ्तार किए गए हैं। खुरई शहरी पुलिस ने 18 आरोपियों को पकड़ा ,एसपी विकाश सहवाल के निर्देशन में खुरई एसडीओपी सचिन परते के नेतृत्व में शहरी थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा द्वारा रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक थाना क्षेत्र में कांबिंग गश्त की गई। जिसमें 3 स्थाई वारंटी और 15 गिरफ्तारी वारंटी गिरफ्तार किए हैं।
शहरी थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने बताया कि तीन स्थाई वारंटी जो करीब 6 सालों से फरार चल रहे थे उन्हें पकड़ा गया है। साथ ही 15 गिरफ्तारी वारंटी ऐसे हैं जिसमें मारपीट, गौवंश, आर्म्स एक्ट और चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। खुरई देहात थाना प्रभारी धनेंद्र यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र में एक स्थाई वारंटी और 6 गिरफ्तारी वारंटी पकड़े हैं।