Sagar -नेशनल हाईवे 44 पर ब्रिज के नीचे पहुंचा ट्रक, ड्राइवर और कंडक्टर पहुंचे अस्पताल
सागर नरसिंहपुर नेशनल हाईवे 44 पर एक बड़ा हादसा हुआ है। देवरी से लगभग 5 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे ब्रिज के नीचे एक 14 चक्का ट्रक बिजौरा ब्रिज से नीचे गिर गया। जिससे ट्रक चालक और कंडेक्टर दोनों के हाथ-पैर टूट गए। दुर्घटना में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जो लगभग 150 फीट नीचे नदी में गिर गया है।
घटना मंगलवार की सुबह की है। और घायलों को देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक का नंबर MH-40-CT-6977 है। जो महाराष्ट्र पासिंग का है। यह हादसा नेशनल हाईवे 44 पर हुआ है। जो सागर नरसिंहपुर को जोड़ता है।