Sagar -12 सालो से सागर के ऐतिहासिक नगर शाहगढ़ में हो रहा ये बड़ा सम्मान समारोह
Sagar -12 सालो से सागर के ऐतिहासिक नगर शाहगढ़ में हो रहा ये बड़ा सम्मान समारोह
सागर के शाहगढ़ में तहसील प्रेस क्लब ने 12 वा प्रतिभा सम्मान समारोह और ज्ञानोदय प्रेस अवार्ड का कार्यक्रम किया गया, जिसमें पत्रकार श्री 2024 की उपाधि से 2 पत्रकारों को सम्मानित किया गया, इसमें सागर टीवी न्यूज़ के हेड शिवा पुरोहित, देशबंधु के प्रबंध संपादक योगेश दत्त तिवारी को पत्रकार श्री की उपाधि से सम्मानित किया गया है, साथ ही क्षेत्र के गौरव अवार्ड से स्थानीय विधायक वीरेंद्र लोधी और जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन का सम्मान हुआ। वहीं इसके अलावा कक्षा दसवीं और बारहवीं में 80% से अधिक अंक लाने वाले तहसील के 150 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया है, साथ ही तहसील प्रेस अखबार का विमोचन भी हुआ
बता दें कि आचार्य श्री देव नंदी महाराज की प्रेरणा से शाहगढ़ में पिछले 12 सालों से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है 18 नवंबर दिन सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी लंबरदार रहे, विशिष्ट अतिथि स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ अजय तिवारी के अलावा तहसीलदार जीएस राय, प्रोफेसर कृष्ण राव और अध्यक्षता अभय जैन हीरापुर ने की. प्रोफेसर कृष्ण राव के द्वारा बच्चो की कैरियर काउंसिल की गई,
विधायक वीरेंद्र लोधी ने यहां पर पुस्तकालय खुले जाने को लेकर आश्वासन दिया तो वही डॉक्टर अजय तिवारी ने 51000 पुस्तकालय को देने की घोषणा की है,कार्यक्रम में बरिष्ठ पत्रकार सुनील तिवारी, ब्रजेश गुप्ता, प्रकाश जैन, धीरज प्रजापति, मनीष शास्त्री, ब्रजेश ताम्रकार राकेश पटेल, अर्जुन पटैल, दिनेश लोधी बंडा, ब्रजेंद्र लोधी बंडा मौजूद रहे।