टोल कर्मी काट रहे थे पर्ची अचानक बाहर से आई भरभराने की आवाज और फिर...
टोल कर्मी काट रहे थे पर्ची अचानक बाहर से आई भरभराने की आवाज और फिर...
एमपी के रायसेन में तेज रफ्तार बोलेरो शुक्रवार रात 3 बजे टोल प्लाजा में जा भिड़ी। हादसे में टोलकर्मी तो बाल-बाल बच गए, लेकिन बोलेरो सवार तीन लोग घायल हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शहर के सागर रोड स्थित टोल प्लाजा से सागर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो पहले डिवाइडर पर चढ़ी फिर टोल के एक केबिन में से भिड़ गई। बोलेरो की टक्कर से टोल प्लाजा की एक दीवार क्षतिग्रस्त हो गई।
रायसेन थाना कोतवाली प्रभारी संदीप चौरसिया ने बताया- बोलेरो में तीन लोग सवार थे, जो चोटिल हुए हैं। घायलों में अजय, लकी, छोटेलाल उर्फ गजराज शामिल हैं। दो अमरावत, जबकि एक बनखेड़ी का रहने वाला है। तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। बोलेरो चालक ने बताया गाड़ी के ब्रेक नहीं लगने से घटना घटी। तेज रफ्तार महिंद्रा बुलेरो का नम्बर MP-04-6320 है बताया जा रहा है की बुलेरो सवार सभी लोग शराब के नशे में थे। घटना बीती देर रात लगभग तीन बजे की बताई जा रही है। रायसेन मुख्यालय के खरगावली स्थित टोल की घटना। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है ।