Sagar-मंडी में कम हुई सोयाबीन की आवक तो बढ़ गए दाम, जानिए क्या रहे अनाज के भाव
Sagar-मंडी में कम हुई सोयाबीन की आवक तो बढ़ गए दाम, जानिए क्या रहे अनाज के भाव
सागर कृषि मंडी में अनाज की आवक जारी है सप्ताह की आखिरी दिन शनिवार को 20000 क्विंटल अनाज की खरीदी की गई है जिसमें सबसे अधिक 11535 क्विंटल मक्का 5438 क्विंटल सोयाबीन की उपज किसानों के द्वारा बेची गई है शनिवार को मंडी भाव की बात करें तो गेहूं के दाम 2640 रुपया प्रति क्विंटल से लेकर उच्चतम भाव 3440 रुपए प्रति क्विंटल तक मिले,
चना के न्यूनतम भाव 5080 और अधिकतम भाव 6530 रुपया प्रति क्विंटल मसूर के न्यूनतम भाव 5255 रुपए रहे तो अधिकतम भाव 6530 मिले, सोयाबीन के न्यूनतम भाव 2200 रुपया से लेकर अधिकतम भाव 4500 रुपए प्रति क्विंटल तक की बोली लगाई गई, इसी तरह मक्का के न्यूनतम भाव 1850 और अधिकतम भाव रुपए प्रति क्विंटल रहे, सरसों के अधिकतम भाव 5675, बटरी के अधिकतम भाव 6700 रहे, तेवड़ा के भाव 4700 रहे,
सरकार के द्वारा सोयाबीन और मक्का की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है, लेकिन सागर जिले में उपार्जन केंद्रों की उचित व्यवस्था नहीं होने के चलते किस कम दाम में मंडी में अपना अनाज बेचने के लिए मजबूर हैं वही अभी तक 70 फ़ीसदी से अधिक किसान अपना उत्पादन मंडी में कम दाम में ही बेच चुके हैं सरकार की द्वारा किसानों के अनाज के दम तो तय किए गए लेकिन बहुत देरी में इसकी खरीदी शुरू की तब तक किसान अपना अनाज व्यापारियों को बेच चुके हैं
किसानों का कहना है कि सरकार की मंशा ही नहीं है कि किसानों से अनाज की खरीदी की जाए,