सागर-काली कम्बल वाले बाबा का चमत्कारी इलाज,लकवा और मानसिक बीमारियों दूर हुई पीड़ा | sagar tv news |
सागर जिले के देवरी नगर के ग्राम छीर में काली कम्बल वाले बाबा द्वारा ,लकवा, मिर्गी, लुले-लंगड़े, बहरे और अन्य मानसिक बीमारियों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है। बाबा के हाथ लगने से ही मरीजों की बीमारी ठीक हो जाती है, जिसे लोग चमत्कार के रूप में देख रहे हैं। बाबा जी 52 वर्षों से निशुल्क इलाज कर रहे हैं और उनके दरबार में हजारों लोगों को लाभ मिल रहा है। इलाज के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। बीमारियों का इलाज कंबल वाले बाबा के द्वारा चमत्कार के रूप में किया जा रहा है।
4 मिनट में कंबल वाले बाबा के हाथ लगने से ही लकवा मिर्गी आने इलाज तुरंत ठीक हो जाते हैं। तथा सब रोग का निवारण हो जाता है। जिन लोगों को कमल वाले बाबा के बारे में पता चल रहा है। वह मरीज को लेकर बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं। बड़े से बड़े बीमारी छूमंतर हो जाती है। बाबा के दरबार में पांच दफा आना होता है। तथा लकवा ग्रस्त मरीज काम नहीं पा रहे थे।
वह भी ठीक होकर तथा चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही थी। बाबा द्वारा किसी प्रकार से कोई राशि नहीं ली जाती है। जिसमें हजारों लोगों को बाबा जी के द्बारा ठीक किया जा रहा है. जिसमें बीमार व्यक्तियों के चहरे पर खुशी अलग दिखाई दे रही है। काली कम्बल वाले बाबा ,
परी होटल के सामने,निज-निवास महेन्द्र पटैल पूर्व जनपद उपाध्यक्ष देवरी ,सागर में दिनांक - 10 नवंबर से 14 नवंबर तक रहे है। आयोजक राजधर यादव, महेश पटैल, बाबूजी मोनू पटैल, दयाल पटैल, वीरेंद्र लोधी और अन्य गणमान्य लोगों ने इस शिविर का समर्थन किया है। लोगों को इस निशुल्क इलाज शिविर का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।