सागर-खेत में पानी देने गए दोनों भाई और फिर हो गई बड़ी अनहोनी, बड़े भाई से अब कभी नही मिल पायेगा परिवार
इस समय किसानों की बोवनी का कार्य जोरों पर चल रहा है जिसकी तैयारी किसान खेत में पानी देकर करते हैं लेकिन सागर जिले के बिसराहा निवासी महेश यादव अपने छोटे भाई मुकेश यादव के साथ खेत में पानी दे रहे थे, लेकिन खेत में लगीं तार फेसिंग में करंट होने से दोनों भाइयों करंट की चपेट में आ गए
जिन्हें ग्रामीणो द्वारा गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा महेश यादव (40) को मृत घोषित कर दिया गया,वहीं मुकेश यादव को जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया है।