Sagar |कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए नेताओं पर भूपेंद्र सिंह का बड़ा बयान,भरी सभा में मंच से कहि ये बात
सागर में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने मंच से कहा कि जिनसे कभी बीजेपी कार्यकर्ता प्रताड़ित रहा, उनको पार्टी स्वीकार करें या न करें लेकिन मैं स्वीकार नहीं करूंगा,
दरअसल, सागर विधानसभा क्षेत्र में भूपेंद्र सिंह के समर्थकों ने दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया था। इस दौरान मंच से पूर्व मंत्री और खुरई से विधायक भूपेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया।
उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस से भाजपा में आने वाले दो बड़े नेताओं पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि पहले खुरई में कोई वार्ड का फॉर्म नहीं भर सकता था सरपंच का चुनाव नहीं लड़ पाता था, तब पार्टी ने मुझे खुरई भेजा था, ऐसे ही उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में हुई भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की बात भी कही
इस समय कांग्रेस की सरकार थी और उसमें सागर से ही एक नेता पावर सेंटर थे फिर बाद में वह भाजपा में आ गए थे हालांकि उन्होंने दोनों ही नेताओं में से किसी का कोई नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि ऐसे कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने वाले लोगों को पार्टी स्वीकार करें या ना करें, मैं स्वीकार नहीं कर सकता
विगत दिनों सागर पुलिस पर भी भूपेंद्र सिंह ने फोन टेपिंग के सनसनीखेज आरोप लगाए थे। अब कांग्रेस से बीजेपी में आये नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोला हैं।
बता दें कि सुरखी से विधायक और खुरई के पूर्व विधायक कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए है। सुरखी और खुरई विधानसभा क्षेत्रों में दोनों पूर्व कांग्रेसी भूपेंद्र सिंह के प्रतिद्वंदी रहे हैं।