Sagar-सड़क से गुजर रहे थे लोग अचानक आई तेज आवाज, फिर बुलाई पुलिस | sagar tv news |
सागर के मकरोनिया में उस समय लोग सकते में आ गए, जब सद्भावना नगर में एक के बाद एक चार बार तेज धमाके जैसी आवाज आई और फिर लोगो ने देखा तो एक इलेक्ट्रानिक दुकान में आग लगी हुई थी, रहवासी इलाके में आवाजे आने से गली में गुजर रहे लोगो में दौड़े लग गई, दुकान में आग लगने से इसका धुआं पूरे क्षेत्र में दिखाई देने लगा,
सूचना मिलते ही मकरोनिया नगर पालिका से फायर ब्रिगेड और थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और फिर आग को बुझाने का काम शुरू किया, मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 6 में स्थित इस दुकान में एसी और फ्रिज में गैस रिफलिंग का काम होता था, ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है की सिलेंडर फटने की वजह से यह घटना हुई है, हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया, पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है,