Sagar: St. Josephs Convent के बच्चों ने Annual Day पर दिया शानदार संदेश
Sagar: St. Josephs Convent के बच्चों ने Annual Day पर दिया शानदार संदेश
सागर के सेंट जोसफ कान्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा मन मोह लेने वाली एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी गई, दिल जीत लेने वाली बच्चों की प्रस्तुति ने पूरे कार्यक्रम में समा बांध कर रखा, इस दौरान करीब 3 घंटे तक पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा,
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में कैंट सीईओ मनीषा जाट और गेस्ट ऑफ ऑनर सिस्टर फिलोमेना (सीएसजे) शामिल हुई जिनकी उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन किया गया। वहीं इसमें स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक भी परिसर में मौजूद रहे जो तालियां बजाकर अपने बच्चों की हौसला अफजाई करते रहे,
कार्यक्रम की थीम यात्रा पर आधारित थी, कार्यक्रमों के द्वारा ये संदेश दिया गया कि ईश्वर की बनाई हुई हर रचनाओं का सम्मान करें और सबको साथ लेकर चलें।
एनुअल फंक्शन में प्रार्थना नृत्य, स्वागत गीत और सामूहिक नृत्यों के साथ रंगारंग प्रस्तुति की गई, मुख्य अतिथि के द्वारा विद्यालय की रंगारंग मनमोहक प्रस्तुति पर स्कूल मेनेजमेंट को बधाई दी गई। कार्यक्रम में मैनेजर सिस्टर जेन और प्राचार्या सिस्टर मोली थॉमस के साथ समस्त स्कूल स्टाफ, अभिभावक और बच्चों ने शिरकत की, अंत में स्कूल प्रबंधन ने सभी का आभार माना, कार्यक्रम के अंतिम चरण में मुख्यातिथि ने सभी पदाधिकारियों का हौसला बढ़ाते हुए प्रशंसा की। कार्यक्रम की समाप्ति में सभागार में उपस्थित सभी सम्माननीयजनों का आभार व्यक्त किया गया।