Sagar- भूपेंद्र सिंह कॉल डिटेल मामले में पुलिस का बयान आया सामने, इनकी बढ़ेंगी मुश्किलें
सागर जिले के कद्दावर भाजपा नेता और पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह के एक मुद्दे से पूरे प्रदेश की सियासत में हलचल मच गई है पुलिस द्वारा कॉल रिकॉर्डिंग निकालकर धमकाने के मामले में अब पुलिस का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अभी उनके पास तो इस तरह की शिकायत नहीं आई है लेकिन मैं पूर्व गृह मंत्री से मिलकर चर्चा करेंगे और फिर जांच की जाएगी अगर कोई दोषी पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी
इस मामले में एडिशनल एसपी संजीव कुमार ने बताया कि इस तरह की cdr निकालने के लिए किसी तरह की परमिशन की जरूरत नहीं होती है लेकिन जो लोग क्राइम में इंवॉल्व होते हैं उनकी कॉल डिटेल निकाली जाती है इस मामले में पूर्व गृह मंत्री ने शिकायत की है लेकिन कोई पार्टिकुलर व्यक्ति सामने नहीं आया है इसके लिए खुद व्यक्तिगत तौर पर उनसे मिलेंगे कौन से व्यक्ति पीड़ित हैं किन लोगों का कॉल डिटेल निकला है इसके बाद संबंधित व्यक्ति पर विभाग यह कार्रवाई भी करेंगे, जब साथ बैठेंगे तो इसमें कॉल डिटेल वसूली सर्विलेंस सारी चीजों पर चर्चा करेंगे जो बात सामने निकल कर आएगी तो उसमें कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
दरअसल दो दिन पहले जिला योजना समिति की बैठक में पूर्व गृहमंत्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला से शिकायत की थी कि बिना sp और आईजी की अनुमति के पुलिस के कुछ अधिकारी कॉल डिटेल निकाल कर लोगों को धमका रहे हैं वसूली कर रहे और दवाव बना रहे इस पर जब sp ने कहा की यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं तो उन्होंने कहा कि मुझे सफाई मत दो मैं भी गृहमंत्री रहा हूं डिप्टी सीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं