सागर-पुताई के दौरान फिसला था पैर,6 दिन बाद जिंदगी से जंग हार गया,फिर हुआ ये | sagar tv news |
सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में पुताई के दौरान छत से गिरने की वजह से एक मजदूर की जान चली गई, घटना से नाराज परिजनों ने मोतीनगर थाने के बाहर हंगामा कर दिया, सड़क पर बैठने की वजह से जाम लग गया, इसमें मृतक परिजन इलाज में लापरवाही करने वाले और मकान मालिक पर कारवाई करने की मांग करने लगे, इसके बाद पुलिस ने बात की समझाया, जिसके बाद वह माने और जाम खोला गया
जानकारी के अनुसार 31 अक्टूबर को दीपावली के दिन सुबह से पप्पू अहिरवार और दीपक अहिरवार राजीव नगर वार्ड में मकान की पुताई का काम कर रहे थे। पुताई कार्य करते समय पप्पू और दीपक अहिरवार छत से गिर गए, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हुए थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान गुरुवार को पप्पू अहिरवार की मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची औरपंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया। पीएम के बाद बॉडी परिवार वालों को सौंप दिया गया। परिवार वाले अर्थी लेकर मोतीनगर चौराहे पर थाने के सामने पहुंचे और चक्काजाम कर दिया
उन्होंने कहा कि राजीव नगर में नर्मदा शर्मा के मकान की पुताई करते समय पप्पू और दीपक छत से गिरकर घायल हुए थे, लेकिन मकान मालिक इलाज के दौरान न तो देखने आए और न कोई ध्यान दिया। मामले में मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए। उन्होंने इलाज में भी लापरवाही किए जाने की बात कही