मेले का आयोजन करने पर 67 लोगों पर एफआईआर दर्ज और फिर... | sagar tv news |
एमपी के बुरहानपुर की शाहपुर पुलिस ने पहली बार एक साथ 67 लोगो पर एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने ग्राम बोदरली में आयोजित साालाना मेला आयोजन समिति के 5 सदस्यों समेत 67 लोगो पर एफआईआर दर्ज की है ।आरोपियों ने प्रतिबंध के बावजूद मेले में पाडा लडाई का आयोजन किया
जबकि पुलिस और प्रशासन ने एक दिन पहले मेला आयोजन समिति के पदाधिकारियों को समझाईश दी थी कि मेले में पाडा लडाई का आयोजन नहीं कराए जिला प्रशासन ने कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए इसे प्रतिबंधित किया है बावजूद इसके आयोजन समिति और पाडा मालिकों ने यह आयोजन कराया इस पर पुलिस ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन और पशु क्रुर्ता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।