Sagar-सरपंच के बेटे को सरेराह मारी गोली,आरोपी गांव छोड़कर भाग गए | sagar tv news |
सागर जिले के राहतगढ़ से मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक सरपंच के बेटे को सरेराह गोली मार दी, जिसके बाद गांव में तनाव का माहौल है पुलिस भी तैनात की गई हैं, घटना मूढ़री गांव की हैं, जहां आदिवासी सरपंच गायत्री गौंड के बेटे कुंवर सिंह के साथ इस घटना को अंजाम दिया गया है,
मृतक के परिजनों ने गांव के ही एक परिवार पर पुरानी रंजिश के चलते मर्डर करने के आरोप लगाए हैं। घटना के बाद से आरोपी तो गांव छोड़कर भाग गए हैं, लेकिन दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बन गई है। जिसको देखते हुए गांव में पुलिस तैनात की गई है।
राहतगढ़ थाना क्षेत्र में पिछले 8 दिन में हत्या की यह दूसरी घटना है। इसके पहले 28 अक्टूबर की रात ककरूआ गांव में इसी तरह पुराने विवाद में एक युवक की लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला था,
बुधवार की रात करीब 9 बजे एम्बुलेंस खून से लतपथ युवक को इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची। जांच के बाद डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं