SP ने दो महिला Constable, एक ASI को किया लाइन अटैच, TI को दिया Notice
SP ने दो महिला Constable, एक ASI को किया लाइन अटैच, TI को दिया Notice
एमपी के बुरहानपुर के निंबोला थाने में महिला के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा बेरहमी से पिटाई की गई, जिसके बाद एसपी देवेंद्र पाटीदार ने दो महिला आरक्षकों और एक एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया। थाना प्रभारी राहुल कांबले को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पीड़ित परिवार पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है और सांसद ज्ञानेश्वर पाटील के हस्तक्षेप के बाद भोपाल जाने की बात कह रहे हैं। 27 अक्टूबर को कुछ महिलाओं ने सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल से मुलाकात कर शिकायत की थी कि पूछताछ के नाम पर निंबोला थाने में पुलिस ने एक महिला के साथ पुलिस ने मारपीट की।
इसके बाद सांसद ने तुरंत आईजी को फोन कर स्थिति से अवगत कराया। खरगोन डीआईजी ने इस मामले में एसपी स्तर की अधिकारी और डीएसपी अजाक खरगोन वर्षा सोलंकी को जांच अधिकारी बनाया। जांच अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी। इसके बाद बुरहानपुर एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने निंबोला थाने में पदस्थ महिला आरक्षक पूजा बोरासी, पूजा सावनेर और एक एएसआई जगदीश राठौर को लाइन अटैच किया गया है। जबकि, टीआई राहुल कामले को शोकाज नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।
दरअसल महिलाएं कबाड़ बीनने का काम करती हैं और उन्हें पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था। इसके बाद करीब 20 से अधिक महिलाएं सांसद के पास पहुंची थी। बाद में एसपी के पास भी समाजजन पहुंचे थे। एसपी ने निष्पक्ष जांच की बात कही थी। इसे लेकर खरगोन अजाक डीएसपी वर्षा सोलंकी ने कहा कि जांच प्रतिवेदन सौंप दिया गया है, वहीं से कार्रवाई होगी। वहीं एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि दो महिला आरक्षक, एक एएसआई को लाइन अटैच किया गया है। टीआई को भी शोकाज नोटिस दिया गया है।