Sagar- मंदिर के पास धड़ल्ले से बिक रही अवैध शराब, महिलाएं बोली साहब आप तो बचा लीजिए
Sagar- मंदिर के पास धड़ल्ले से बिक रही अवैध शराब, महिलाएं बोली साहब आप तो बचा लीजिए
अगर समाज में अवैध गतिविधियां चलती है अवैध शराब बिकती है जुआ फड़ चलते हैं या कोई लोग अन्य गलत काम करते हैं तो उनको रोकने के लिए पुलिस होती है इन्हें पकड़कर कार्रवाई करती है लेकिन जब इसी पुलिस पर शराब बेचने वालों को सरंक्षण देने के आरोप लगने लगे, तो जनता किससे उम्मीद रखेगी, सागर जिले के मोती नगर थाना क्षेत्र से ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पंतनगर वार्ड के लोगों ने एक पुलिसकर्मी विक्की बोहत पर शराब बेचने वाली उसकी बहन निकिता और उसके साथी मोहन ठाकुर देवी अहिरवार ताराचंद अहिरवार मुकुल रजक को संरक्षण देने के आरोप लगाए,
मोती नगर थाने में की शिकायत में बताया है कि पंतनगर में यही लोग अवैध शराब बेच रहे हैं, पुरानी काली माई मंदिर के पास इस तरह का कारोबार होने से महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है ना तो मंदिर जा पाते हैं ना ही खरीदी करने के लिए निकल पा रहे हैं इतना ही नहीं जब वार्ड की महिलाओं ने इनकी शिकायत उसके भाई विक्की बोहत, निलेश, आकाश, अंश ,अभय ,निहाल से की तो उन लोगों ने भी मारपीट कर दी, और आप सभी को धमका रहे हैं अवैध शराब बिक्री की वजह से पूरे मोहल्ले में सुख चैन गायब हो गया है शिकायत करने पहुंची महिलाओं ने हाथ जोड़कर सभी पुलिस अधिकारियों से मोहल्ले में अवैध शराब बंद करवाने की गुहार लगाई है
मोती नगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि शिकायत आने के बाद एक टीम बनाकर मौके पर तस्दीक के लिए भेजी है इसके बाद विधिवत कार्रवाई की जाएगी