Sagar | डीएपी-यूरिया का संकट बरक़रार, किसानों में भारी नाराजगी, सुनिए
Sagar | डीएपी-यूरिया का संकट बरक़रार, किसानों में भारी नाराजगी, सुनिए
रवि सीजन में गेहूं चना सहित अन्य फसलों की बुवाई करने का समय अपने पूरे पीक पर चल रहा है, लेकिन किसान खेत में तैयारी और सिंचाई करने की बजाय डीएपी और यूरिया के लिए डबल लॉक केंद्रों पर लाइन में लगने को मजबूर है, 10 से 15 घंटे तक लाइन में लगने के बाद भी उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है सागर के कृषि उपज मंडी में स्थित खाद वितरण केंद्र पर सुबह से ही सैकड़ो की संख्या में किसान खाद् के लिए पहुंच जाते हैं
और फिर लाइन में लगकर अपने नंबर आने की जद्दोजहद करते हैं, सुबह 4:00 से लेकर शाम के 5:00 बजे तक लाइन में लगी रहते है फिर भी कई किसानों को डीएपी और यूरिया नहीं मिल पा रहा इतना ही नहीं ना तो यहां पर उनके पानी पीने के लिए किसी तरह का कोई इंतजाम है और ना ही धूप से बचने के लिए कोई व्यवस्था की गई है किसानों का तो यह भी आरोप है कि यहां ना तो पुलिस रहती है और ना ही महिला किसानों के लिए अलग से खाद देने की व्यवस्था है प्रशासन के रवैया पर किसानों ने जमकर नाराजगी व्यक्त की, सागर जिले में करीब 38000 मीट्रिक टन डीएपी कि किसानों को जरूरत है लेकिन अभी तक 15000 मीट्रिक टन ही खाद उपलब्ध हो पाया है,
सागर जिले में खाद का संकट गहराया हुआ है, प्रशासन पर्याप्त खाद होने का दावा कर रहा है लेकिन खाद वितरण केंद्रों पर जिस तरह से मारामारी मची है, वह सारे दावों की पोल खोल रही है, दूसरी तरफ किसानो में भी भारी गुस्सा है, बीते दिन भी एक गांव से खाद को लेकर पथराव की खबर सामने आई थी, इसी तरह से अन्य जगह पर भी छोटी मोटी झड़प और जा करने जैसी खबरे आती रहती है।