Sagar- इस ज्वेलर्स का ऐसा क्या खास है कि बिना ऑफर के भी दिन भर ग्राहकों से खचाखच भरा रहा
धनतेरस पर सागर की दुकानों पर मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की विशेष कृपा से रौनक दिखाई दी, एक तरफ जहां ग्राहकों को आकर्षित करने तरह-तरह की ऑफर निकाले गए थे, तो दूसरी तरफ कई दुकानदार ऐसे भी थे जिन्होंने अपनी ईमानदारी और विश्वसनीयता के चलते कोई भी ऑफर नहीं निकाला, न ही किसी तरह का गिफ्ट ग्राहक को दिया, फिर भी दिन भर उनकी दुकान ग्राहकों से खचाखच भरी हुई नजर आई, सागर की तीन बत्ती पर स्थित मारुति नवरतन ज्वैलर्स पर भी दिन भर ग्राहकों का तांता लगा रहा, मारुति ज्वेलर्स के संचालक संतोष सोनी ने बताया की पिछली पांच पीढ़ियों से उनके परिवार में सोने चांदी का काम होता रहा है, पहले केवल सोने चांदी के जेवर बनाते थे लेकिन 39 साल पहले ज्वेलर्स की दुकान शुरू की थी
इस दुकान में भी पांच पीढ़ि के लोग अब तक सेवा दे चुके, उन्होंने कहा कि जब कोई दुकानदार ऑफर या गिफ्ट ग्राहक को देता है तो वह इस के सामग्री में से वह चीज निकालता है लेकिन हम शुद्ध माल देते हैं इसलिए बिना लालच के ही ग्राहक खींचे चले आते हैं हमारे यहां चांदी की मूर्तियां बर्तन ज्वेलरी उपलब्ध है जो आज की डिमांड है इसी तरह सोने के जेवर में अभी खासियत है बेहद कम वजन में अच्छे से अच्छी डिजाइन उपलब्ध है और इसका खास कलेक्शन भी मौजूद है क्योंकि सारा काम हम लोग खुद करते हैं इसलिए ऐसा कर पाने में संभव है, ऐसा नहीं है कि केवल कम वजन वाली ज्वेलरी हो अधिक से अधिक वजन वाली सोने चांदी के जेवर मौजूद हैं जिसका जिस हिसाब से बजट है उसे हिसाब से जेवर मिल जाते हैं.