Sagar- गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर इतने हजार का जुर्मानाआप भी रहे सावधान
Sagar- गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर इतने हजार का जुर्मानाआप भी रहे सावधान
सागर नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने नागरिकों और दुकानदारों से शहर की स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि दीपावली के अवसर पर घरों और दुकानों से निकलने वाले गीले और सूखे कचरे को कचरा गाड़ी में ही देना चाहिए, सड़कों पर नहीं। आयुक्त ने रेमकी को निर्देश दिए हैं। कि दीपावली पर्व को देखते हुए शहर को स्वच्छ रखने के लिए कचरा गाड़ी की संख्या बढ़ाई जाए।
इसके अलावा, जोन क्रमांक 4 के अंतर्गत आने वाले वार्डों में दुकानदारों पर गंदगी फैलाने पर 4850 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। नगर निगम प्रतिदिन शहर की सफाई व्यवस्था और विभिन्न वार्डों में निर्माणाधीन सौंदर्यीकरण के विकास कार्यों का जायजा ले रहा है। दुकानदारों को कचरा और गंदगी मुख्य मार्गों पर न फेंकने के लिए समझाइश देकर जागरूक किया जा रहा है।