Sagar- दिवाली पर बेटे का मां को अनोखा गिफ्ट, वर्दी पहन कर आया सामने तो छलक पड़े आंसू sagar tv news
कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो यह पंक्ति सागर के अंकित जैन पर एकदम सटीक बैठती है क्योंकि उन्हें अपनी मंजिल तक पहुंचाने के लिए कई मुसीबतो का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने पीछे हटने की बजाय उसे चुनौती की तरह स्वीकार किया, डटकर संघर्ष किया और आगे बढ़ते गए, अब वह आबकारी उप निरीक्षक अंकित हैं, दिवाली से ठीक पहले जब अंकित अपनी मां के सामने वर्दी पहनकर आए तो उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा जैसे ही अंकित ने अपनी मां के पैर छुए तो उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े उन्होंने अपने बेटे को और ऊंचाइयों पर पहुंचने का आशीर्वाद दिया,
जब उनकी पासिंग आउट परेड हुई तो पूरा परिवार इसका साक्षी बना. अंकित ने 2019 में एमपीपीएससी की परीक्षा दी, लेकिन ओबीसी आरक्षण की वजह से रिजल्ट अटक गया. फिर इनके पिता का कोरोना की दूसरी लहर में दुखद निधन हो गया, पिता का स्वर्गवास होते ही आर्थिक संकट भी खड़ा हो गया, अब परिवार की जिम्मेदारी अंकित के ऊपर आ गई, ऐसे में उन्होंने अपनी पढ़ाई को जारी रखने और परिवार को चलाने कोचिंग पढ़ाना शुरू किया, 3 साल तक इंदौर में टीचिंग की, और अपना खर्च निकाला, 5 साल बाद 2024 जनवरी में उनके लिए खुशखबरी मिली, जब अंकित के हाथों में जॉइनिंग लेटर आ गया, था
सागर की जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी में सोमवार को 58 आबकारी उपनिरीक्षक और तीन जिला आबकारी अधिकारियों का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद पासिंग आउट परेड की गई, इसमें मुख्य अतिथि कमिश्नर वीरेन्द्र रावत एवं सम्मानीय अतिथि के रूप आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल रहे। जेएनपीए सागर के निदेशक प्रमोद वर्मा भी शामिल हुए